Home » सीसीटीवी में कैद बाइक चोर, देखें वीडियो

सीसीटीवी में कैद बाइक चोर, देखें वीडियो

by pawan sharma

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक है। कहीं दुकान मकान में चोरी तो कहीं सड़क पर खड़ी बाइक हो जाती है चोरी। पलक झपकते चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर एत्माद्दौला पुलिस को चुनौती दे रहे हैं तो वहीं पुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है।

अगर आप एत्माद्दौला क्षेत्र में जा रहे हैं तो ध्यान रखें आपकी बाइक चोरी हो सकती है। यहां पुलिस चौकन्नी नहीं है और चोर सक्रिय हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग़ इलाके में मौजूद हरे कृष्णा हॉस्पिटल से सामने आया है ।

दरअसल हरे कृष्णा हॉस्पिटल के सामने बाइक खड़ी करके प्रहलाद नाम का एक व्यक्ति हॉस्पिटल में गया और जब लौट के आया तो उसकी बाइक चोरी हो गई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं। लाल कलर की शर्ट पहने एक युवक बाइक को चोरी करके आराम से ले जा रहा है ।

चोरी की घटना की जानकारी प्रह्लाद ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के प्रयास तेज कर दिए हैं। बाइक चोरी की इस घटना ने एत्माद्दौला पुलिस की नाकामी को खोल के रख दी है।

Related Articles

Leave a Comment