Home » आगरा कैंट स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

आगरा कैंट स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

by admin
Fire in a coal-laden goods train at Agra Cantt station, firefighters found it under control

आगरा कैंट स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब आगरा कैंट स्टेशन पहुंची एक मालगाड़ी में धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते आग सुलगने लगी और तेज हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और दमकल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। दमकल कर्मचारियों के प्रयास के चलते आगरा कैंट स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

कोयले से भरी हुई थी मालगाड़ी

कैंट स्टेशन पहुंची मालगाड़ी जिसमें से धुआं उठ रहा था वह कोयले से भरी हुई थी। मालगाड़ी की एक बोगी से तेजी के साथ उठा रहा था यह दृश्य देखकर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना आरपीएस और रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दमकल की गाड़ियां भी आगरा कैंट स्टेशन आ गई। दमकल कर्मचारियों ने समय रहते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस आग पर काबू पाने के लिए 2 गाड़ियां लगी और आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

एफएसएसओ सागर गुप्ता ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और कोयले से भरी मालगाड़ी में कोयला भी एक दूसरे से टकराता है। संभव है कि कोयले के एक दूसरे के टकराने से घर्षण पैदा हुआ हो और उसकी वजह से चिंगारी निकली हो और वह आग में परिवर्तित हो गई हो। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Articles