Home » 5 अगस्त से 15 अगस्त तक ताजमहल सहित सभी स्मारकों में प्रवेश रहेगा फ़्री, देखें आदेश

5 अगस्त से 15 अगस्त तक ताजमहल सहित सभी स्मारकों में प्रवेश रहेगा फ़्री, देखें आदेश

by admin
Entry to Taj Mahal was free on International Women's Day, crowds of tourists gathered

Agra. आजादी की अमृत महोत्सव में इस समय हर कोई सराबोर नजर आ रहा है। चारों ओर आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम देखे जा सकते हैं। सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्यटक को और देश की जनता को बड़ा तोहफा मिला है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देश भर के संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों को फ्री एंट्री देने का आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक एएसआई का यह आदेश 5 अगस्त से लागू हो जाएगा जो 15 अगस्त तक लागू रहेगा।

इस आदेश के मुताबिक 5 अगस्त से 15 अगस्त तक ताजमहल, आगरा किला, क़ुतुब मीनार समेत देश के तमाम स्मारकों में पर्यटकों को फ्री एंट्री मिलेगी।

ताजमहल का नि:शुल्क होगा दीदार

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा जो कदम उठाया गया है उसके बाद देशी और विदेशी पर्यटक भी ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का निःशुल्क दीदार कर सकेंगे।

संभावना है कि इस आदेश के बाद सबसे अधिक भीड़ मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर देखने को मिलेगी विदेशी पर्यटक भी निशुल्क ताज का दीदार कर सकेंगे।

For all regular viewing including Tejmahal from August 5th to August 15th, regular orders

Related Articles

Leave a Comment