Home » एक्टिवा ठीक करवाने पंचर की दुकान पर पहुंचा युवक, ये देखकर लोगों के उड़े होश

एक्टिवा ठीक करवाने पंचर की दुकान पर पहुंचा युवक, ये देखकर लोगों के उड़े होश

by pawan sharma

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के धमोटा में उस समय हंगामा हो गया जब क्षेत्रीय लोगों ने एक्टिवा सवार को गौ मांस के साथ पकड़ लिया। लोगों ने इस मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दी और आरोपी को एक्टिवा सहित पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इतना ही नहीं एक क्षेत्रीय युवक कुमार पुत्र मुन्ना लाल ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की।

मामला गुरुवार सुबह का है। धमोटा चौराहे के पास एक एक्टिवा सवार युवक अपनी एक्टिवा के पंचर जुड़वाने के लिए खड़ा था। जैसे ही उसकी एक्टिवा की डिग्गी खोली गयी तो उसमें प्लास्टिक के बैग से माँस निकल रहा था। लोगों ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि सोहेल खान नाम का यह युवक शहीद नगर निवासी है। उसके बैग और एक्टिवा की डिग्गी में माँस भरा हुआ था जो दिखने में गौ मांस की तरह दिख रहा था।

क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत उस युवक को एक्टिवा सहित पकड़ लिया और मांस सप्लाई कारोबार के अंदेशा के चलते पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने सोहेल नाम को युवक को अपनी हिरासत में ले लिया और इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है जिससे माँस के ले जाने की पड़ताल हो सके।

Related Articles

Leave a Comment