317
आगरा। कैला मैया के दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा कर करौली पहुंचने वाले पद यात्रियों की सेवा करने के लिए शिवी ITI की ओर से खेरिया मोड़ चौराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के माध्यम से शिवी ITI के पदाधिकारी और समाजसेवी कैला मैया के दर्शन करने के लिए निकले भक्तों की सेवा कर रहे हैं।
शिवी ITI की ओर से सभी यात्रियों को जलपान के साथ-साथ भोजन भी कराया जा रहा है जिससे यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना आए। इतना ही नहीं सफर के दौरान अगर किसी व्यक्ति को बुखार या अन्य समस्या आती है तो उसके लिए भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
शिवी ITI के पदाधिकारियों का कहना है कि हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है। विशाल भंडारे के माध्यम से माता के भक्तों की सेवा की जाती है जिससे पुण्य लाभ मिल सके।