Home » पूरे जिले में छाया कमल, इस सीट पर निर्विरोध जीती भाजपा

पूरे जिले में छाया कमल, इस सीट पर निर्विरोध जीती भाजपा

by pawan sharma

आगरा। सत्ता के बदलते ही जिलापंचायत कुर्सी का भी तख्त पलट हो गया। भाजपाइयों की इस सीट पर पैनी नजर बनी हुई थी। तख्ता पलट के बाद खाली चल रही जिलापंचायत की कुर्सी के लिए अखिरकर भाजपा ने प्रबल प्रताप उर्फ़ राकेश बघेल पर दांव लगाया था। सोमवार को राकेश बघेल अपने दलबल के साथ जिला मुख्यालय पहुँचे। जहाँ पर एस सी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया और महापौर नवीन जैन के साथ उन्होंने पर्चा दाखिल किया।

प्रबल प्रताप उर्फ़ राकेश बघेल के नामांकन करने के साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित हो गयी क्योंकि जिला पंचायत के चुनाव में किसी और पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। इस कारण राकेश बघेल निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए।

राकेश बघेल को नामांकन कराने के बाद एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया पत्रकारों से रूबरू हुए। उनका कहना था कि प्रबल प्रताप उर्फ़ राकेश बघेल भाजपा से जिला पंचायत के प्रबल दावेदार थे और उनके नामांकन करने के साथ ही उनकी जीत तय हो गयी थी।

महापौर नवीन जैन का कहना था कि आगरा जिले में सिर्फ इसी सीट से भाजपा महरूम थी लेकिन अब यह सीट भी भाजपा की हो गयी और इसी के साथ पूरे जिले में सिर्फ कमल ही कमल छाया हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment