आगरा। जनपद के कस्बा शमशाबाद के लखुरानी गांव के तालाब में 2 दिन से कछुओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। तलाब में 2 दिनों से मृत कछुआ के शव तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं। 2 दिनों में अभी तक 121 कछुओं की मौत हो गई है।
इतनी भारी संख्या में कछुओं की मौत से ग्रामीणों के साथ साथ वन विभाग में भी हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के साथ कछुओं की मौत की सूचना वन विभाग को उपलब्ध करा दी है। शुक्रवार को इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की एक टीम एक बार फिर लखुरानी गांव पहुंचे। जहां पर वन विभाग के अधिकारियों ने सैकड़ों कछुओं के शव को जांच के लिए ले लिया। साथ ही तालाब के पानी की जांच के लिए सैंपल भी भर लिए।
इस घटना के कारण वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण विकास में ग्राम प्रधान का कहना है कि यह पहली बार हुआ है जब इस तालाब में इतनी तादाद में कछुओं की मौत हुई हो। घटनास्थल पहुंचे विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी जांच के लिए सैंपल भर लिए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग जाएगा कि कछुओं की मौत क्यों हो रही है और इसे कैसे रोका जा सकता है।