Home » एत्मादपुर के जंगल में चल रही थी असलाह बनाने की फैक्ट्री, भारी संख्या में हथियार बरामद

एत्मादपुर के जंगल में चल रही थी असलाह बनाने की फैक्ट्री, भारी संख्या में हथियार बरामद

by admin
Armament factory was running in the forest of Etmadpur, a large number of weapons recovered

आगरा। विधानसभा चुनाव से पहले थाना एत्मादपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एत्मादपुर पुलिस ने अवैध शस्त्रों के भंडारण को जब्त किया है। फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था। मौके से पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

थाना एत्मादपुर प्रभारी अरुण बालियान के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र के चौगान गांव के जंगल से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। एक हिस्ट्रीशीटर अमर सिंह को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। उसका 1 साथी भागने में सफल रहा।

पुलिस ने मौके से एक राइफल, पांच तमंचा, कारतूस व हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले शांति व्यवस्था बिगाड़ने के लिए इन हथियारों की सप्लाई होनी थी, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया।

Related Articles