Home » दक्षिण विधानसभा पर बसपा प्रत्याशी को हाथों हाथ ले रहा मुस्लिम समाज, हाथी हुआ सब पर भारी !

दक्षिण विधानसभा पर बसपा प्रत्याशी को हाथों हाथ ले रहा मुस्लिम समाज, हाथी हुआ सब पर भारी !

by admin
The Muslim society is taking the BSP candidate in the hands of the South Assembly, the elephant is heavy on everyone!

Agra. आगरा जिले की दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनावी रण बड़ा ही रोमांचक हो चला है। इस सीट से वर्तमान विधायक योगेंद्र उपाध्याय भाजपा से चुनावी मैदान में है तो वहीँ उनको टक्कर देने में बसपा के रवि भारद्वाज भी पीछे नजर नहीं आ रहे हैं। रवि भारद्वाज को जहां ब्राह्मण समाज में सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं दलित और मुस्लिम समाज भी उन्हें हाथों हाथ ले रहा है। मंटोला, काजी पाड़ा के साथ खटीक पाड़ा ऐसे कई क्षेत्र है जहां लोगों का उत्साह बसपा प्रत्याशी के लिए कम नहीं है।

बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने दक्षिणी विधानसभा सीट को जीतने के लिए जो रणनीति तैयार की है वह सभी पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। बसपा द्वारा दलित और मुस्लिम समाज का गठजोड़ जो तैयार किया है उसे बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज बखूबी अमली जामा पहना रहे हैं। उसे देखकर हर व्यक्ति यही कहने को मजबूर है कि इस बार बसपा पार्टी और उनके प्रत्याशी भाजपा पर भारी पड़ रहे हैं।

मुस्लिम समाज में लोकप्रिय रवि भारद्वाज

मंटोला में रहने वाले मुस्लिम समाज के काले शरीफ का कहना है कि भाजपा को रोकने के लिए किसी भी पार्टी के प्रत्याशी में दमखम बसपा के अपेक्षा कम नजर आ रहा है। इसलिए बसपा का उम्मीदवार ही मुस्लिम समाज के लिए पहली पसंद बन रहा है। वहीं पहले से ही मुस्लिम समाज बसपा से जुड़ा रहा है क्योंकि बसपा ने ही कई मुस्लिम विधायक समाज को दिए हैं और दक्षिण विधानसभा पर इसी तरह की हवा बनती हुई नजर आ रही है। रवि भारद्वाज को मुस्लिम समाज पूरा समर्थन दे रहा है।

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ‘हमेशा से दक्षिण विधानसभा पर हिंदू-मुस्लिम करके चुनाव को कराया गया है। भाजपा की भी यही रणनीति रही जिससे हिंदुओं का एक पक्ष वोट हासिल किया जा सके लेकिन रवि भारद्वाज के इस सीट से चुनाव लड़ने पर उन्होंने इस समीकरण को पूरी तरह से तोड़ दिया है। मुस्लिम समाज के बुजुर्ग लोगों का कहना है कि पिछले 10 सालों से भाजपा ने इस विधानसभा पर जो गणित और आंकड़े तैयार किए थे वह इस बार मिथक साबित हो जाएंगे। इस बार इस सीट से हाथी अपनी मस्त मौला चाल चलते हुए जीत जाएगा। मुस्लिम समाज इस बार बसपा की ओर अग्रसर है और भारी संख्या में बसपा को मुस्लिम समाज का वोट मिलेगा।’

Related Articles