Home » यूपी-राजस्थान सीमा पर भट्टियों में बन रही शराब को पुलिस ने कराई नष्ट, आरोपियों की तलाश शुरू

यूपी-राजस्थान सीमा पर भट्टियों में बन रही शराब को पुलिस ने कराई नष्ट, आरोपियों की तलाश शुरू

by admin
Police destroyed liquor being made in furnaces on UP-Rajasthan border, search for accused started

आगरा। बीती रात पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में पुलिस ने भट्टियों को तोड़ दिया और भारी मात्रा में तैयार शराब को नष्ट करा दिया। इसके बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।

शराब बनाने की जानकारी पर पहुंची पुलिस

राजस्थान सीमा से सटे ग्राम खेड़िया में पार्वती नदी के किनारे पर कच्ची शराब बनाने की पुलिस को सूचना मिली। देर रात्रि थाना प्रभारी अवधेश गौतम पुलिस को लेकर जानकारी वाले स्थान पर पहुंच गए। वहां पर जमीन में शराब बनाने वाली मिट्टी की भट्टियों को देख माजरा समझ गए। भट्टियों के पास जमीन के अंदर गढ़े 05 ड्रमों में कच्ची शराब की लहान से भरे हुए थे जो लगभग 770 लीटर के करीब थी। पुलिस ने भट्टियों को तोड़ दिया और लहन नष्ट करा दिया।

आसपास के गावों में ही खपाने की थी तैयारी

पुलिस ने बताया है कि इस तरह की शराब को तैयार करके माफिया रुपए कमाने के लालच में चुनाव के दौरान अपने आसपास के गावों में ही बिक्री कर खपाने की तैयारी में थे।

शराब बनाने वालों की तलाश में जुटी पुलिस

मौके से पुलिस को शराब बनाने वाला कोई नहीं मिला। पुलिस ने देर रात्रि तक आसपास काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई हाथ नहीं आया। अब पुलिस शराब तैयार करने वालों की अपने सूत्रों से जानकारी जुटाने में लग गई हैं।

वहीं थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश गौतम ने बताया कि पुलिस जल्द ही शराब बनाने वाले माफियाओं की गर्दन तक पहुंच जाएगी। जिन्हें पकड़ कर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles