Home आगरा छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल शिक्षक द्वारा शराब मंगाई जाने का आरोप

छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल शिक्षक द्वारा शराब मंगाई जाने का आरोप

by pawan sharma

आगरा। कमिश्नरेट आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल आपको बताते चले कि अमित नाम के युवक ने थाना बरहन पुलिस को लिखित में तहरीर दी है। तहरीर में लिखा गया है कि अमित 15 वर्षीय राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं का छात्र है। जो सोमवार को दोपहर 12:00 बजे घर का सामान लेने बाजार जा रहा था। तभी स्कूल के अध्यापक बृजेश सिंह ने प्रार्थी को रास्ते में रोककर शराब मंगाई और शराब लाने का विरोध करने पर उसे फेल करने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं आरोप है कि कुछ समय बाद बृजेश और उनके समर्थक में छात्र को रास्ते में पड़कर मारपीट कर दी। जिससे उसके गंभीर चोटें आई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 6 मिनट 2 सेकंड के वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह एक छात्र को रास्ते में रोककर भी बेरहमी से मारापीटा जा रहा है। इस घटनाक्रम के बाद थाना बरहन पुलिस ने आरोपो की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: