आगरा। शहर से बड़ी संख्या में साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से बड़ी संख्या में पुलिस ने साइकिलें बरामद की हैं। जिन्हें अलग-अलग स्थानों से चोरी किया गया था। बरामद साइकिलों की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख से ऊपर की बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना सदर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। थाना सदर पुलिस ने साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने शाहगंज के बाराखंबा निवासी नितिन पुत्र रघुवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर 9 साइकिल बरामद की गई हैं। आरोपी ने अलग-अलग स्थान से यह साइकिल चोरी की थी। इनकी बाजार में अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार के करीब बताई जा रही है । थाना प्रभारी सदर ने बताया कि पहले भी इस पर चोरी का मुकदमा थाना शाहगंज में दर्ज है।