Home » यात्रियों से मेल-जोल बढ़ाकर जहर खुरानी की वारदात को देता था अंजाम, जीआरपी पुलिस ने पकड़ा शातिर

यात्रियों से मेल-जोल बढ़ाकर जहर खुरानी की वारदात को देता था अंजाम, जीआरपी पुलिस ने पकड़ा शातिर

by admin
By increasing contact with the passengers, the incident of poison Khurani was done, the GRP police caught the vicious.

Agra. जीआरपी आगरा फोर्ट ट्रेनों में जहर खुरानी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जीआरपी फोर्ट ने इस शातिर चोर से एंड्राइड फोन , नकदी और नशीला पाउडर बरामद किया है। जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई कर शातिर चोर को जेल भेज दिया है। जीआरपी फोर्ट ने गिरफ्तार किए शातिर आरोपी का नाम आकाश उर्फ पाटो पुत्र ब्रजेश शर्मा नि0 पिपलोई थाना बरला जिला अलीगढ़ हाल पता विजय चौधरी का मकान ग्राम तालसपुर थाना हरदुआंगज जिला अलीगढ निवासी बताया है।जानकारी के मुताबिक आरोपी को फोर्ट के प्लेटफार्म नं0 1 रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

पंजीकृत अभियोग:-

  1. मु0अ0सं0-01/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी आगरा फोर्ट
  2. मु0अ0सं0 -02/2022 धारा 41/102 दप्रसं व 414 भादवि थाना जीआरपी आगरा फोर्ट

अनावरित अभियोग:-

1.मु0अ0स0 22/2021 धारा 328/379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा फोर्ट

आरोपी से बरामदगी:-

जीआरपी आगरा फोर्ट ने शातिर बदमाश से गिरफ्तारी के दौरान एंड्राइड मोबाइल के साथ नशीला पाउडर बरामद किया है। आरोपी से 5 एंड्राइड मोबाइल फोन,1500 रुपये नगद और 668 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम बरामद किया है।

आरोपी ने पूछताछ में दी जानकारी:-

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब मैं ट्रेनों में टिकट लेकर यात्रा करता हूं और अपने पास नशीला पाउडर रखता हूं। यात्रियों से बातचीत कर मेलजोल बढ़ा लेता हूं। इसके बाद खाने पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर यात्रियों को खिला देता हूं। जब उनको नशा हो जाता है तो मैं यात्रियों के मोबाइल व अन्य सामान चोरी करके आगे आने वाले स्टेशन पर उतर जाता हूं। साहब यही मेरा मुख्य पेशा है। मेरे पास से जो मोबाइल और पैसे मिले हैं, वे मैंने इसी तरीके से चोरी किए थे।

Related Articles