उत्तर प्रदेश में चुनाव की सुगबुगाहट आज से शुरू होने जा रही है। कुछ घंटे बाद उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग कोरोना की स्थिति को देखते हुए कई अहम ऐलान भी कर सकता है।
चुनाव आयोग शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग द्वारा घोषणा के बाद इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख सुनिश्चित हो जाएंगी। वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद ही आचार संहिता लग सकती है। अगले कुछ दिनों में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं।
5 राज्यों में से 4 राज्यों में एनडीए की सरकार है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी, गोवा में प्रमोद सांवत, मणिपुर में नोंगथोम्बम बीरेन सिंह और पंजाब में कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री हैं। चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस होते ही चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो जाएगी।