357
नई साल के दूसरे दिन आगरा में कोरोना विस्फोट हुआ है, जिसके चलते नए 28 मामले रविवार को सामने आए।बता दें बीते 24 घंटे में 4363 सैंपल के सापेक्ष ये मरीज चिन्हित हुए।एक दिन में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ना कहीं ना कहीं लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही का सबब माना जा रहा है।
आगरा में सक्रिय मरीजों की संख्या 57 है। अब तक आगरा में कुल 25833 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 25317 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 458 है।
प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक, आगरा में क्योर रेट 98.00 फीसदी है।वहीं सैंपल पॉजिटिविटी रेट 1.17 फीसदी है।अब तक आगरा में कुल 1654768 लोग फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं।जबकि 2918873 लोगों ने अभी वैक्सीन की पहली डोज ही ली है।प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है।