Agra. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला अस्पताल सुर्खियों में है। सरकारी अस्पताल है, इसलिए आए दिन इस अस्पताल में बने कोविड 19 व पीकू वार्ड की चिकित्सीय सुविधाओं को चेक किया जा रहा है। मंगलवार को भी मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की एक टीम औचक निरीक्षण करने के लिए जिला अस्पताल पहुँची। टीम ने सबसे जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और फिरपीकू वार्ड में पहुँची।
ऑक्सीजन प्लांट का बारीकी से निरीक्षण
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की इस टीम में एम्स गोरखपुर के डॉ. रवि और डॉ. देवेश शामिल थे। इन दोनों ने जिला अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का गहनता से निरीक्षण किया। दोनों ही चिकित्सको ने ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता, ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति, पर मिनट कितनी ऑक्सीजन बन रही है, इसकी बारीकी से जांच पड़ताल की।
पीकू वार्ड में का किया निरीक्षण
एम्स गोरखपुर टीम ने पीकू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई लाइन को चेक किया। अगर पीएस से ऑक्सीजन की सप्लाई प्रभावित होती है तो पीकू वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर से कैसे ऑक्सीजन की सप्लाई होगी यह भी देखा। इस व्यवस्था में कुछ कमियां मिली जिन्हें दुरुस्त कराने के टीम ने निर्देश दिये।

ऑटोमेटिक ऑक्सीजन वाल्व लगाने की दी सलाह
ऑक्सीजन प्लांट के बारीकी से निरीक्षण करने के दौरान डॉ. रवि और डॉ. देवेश ने जिला अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन सप्लाई लाइन में ऑटोमेटिक वाल्व लगाने के निर्देश दिए जिससें अगर किसी परिस्थिति में पीएस ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन बंद हो जाती है तो बैक अप में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर से तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई पीकू वार्ड में हो सके।
ट्रेनिंग ले चुके स्टाफ को रखें
ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने आई टीम ने जिला प्रशासन को पीकू वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई की व्यवस्था में ट्रेनिंग लिए हुए स्टाफ को तैनात करने की सलाह दी। जिला प्रशासन ने टीम को बताया कि एक स्टाफ की ऑनलाइन ट्रेनिंग हुई है दो और अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दिलवा दी जाएगी।

संतुष्ट नजर आई टीम
जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट और उसकी सप्लाई का निरीक्षण करने आई टीम जिला अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ए के अग्रवाल का कहना है कि आज मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की इस टीम में एम्स गोरखपुर के डॉ. रवि और डॉ. देवेश ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने आई है। ऑक्सीजन प्लांट के रख रखाव से लेकर उसकी सप्लाई का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद टीम संतुष्ट है। कुछ सुझाव टीम ने दिए है उन्हें भी अमली जामा पहनाया जाएगा।