Agra. क्रिसमस का त्योहार अभी आने को है लेकिन इससे पहले ही ईसाई समाज से जुड़े लोगों ने क्रिसमस त्योहार की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीँ शहर भर के चर्च में भी इस त्यौहार को लेकर आयोजन शुरू हो गए हैं। आगरा कैंट रोड स्थित हैवलॉक मैथोडिस्ट चर्च में प्रभु यीशु के जन्म को लेकर प्ले का आयोजन किया गया। इस प्ले में समाज के लोगओं ने बढ़चढ़ भाग लिया तो वहीं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के प्ले के माध्यम विभिन्न यीशु के जीवन से रूबरू कराया।
प्रभु यीशु के जन्म को लेकर आयोजित हुए प्ले को छोटे छोटे बच्चों ने किया। बच्चों ने जन्म से लेकर उनके मानव जाति के उद्धार के लिए किए गए कार्यों को नाटक के मंचन के माध्यम से दर्शाया। यीशु के जन्म को लेकर उनके माता-पिता उत्साहित दिखे तो संसार भी खुश नजर आया।
अंतिम दिनों को याद कर आंखे हुई नम
इस प्ले के माध्यम से बच्चों ने उनके अंतिम दिनों को भी दर्शाया और बताया कि किस तरह से मानव जाति के विरोधी क्रूर शाशकों ने कैसे प्रभु यीशु को यातनाएं दी लेकिन फिर भी यीशु ने उनके क्षमा दान दिया। सभी से सामान तरह से रहने और एकजुट रहने का निर्देश दिया।
सेंटा के साथ झूमे लोग
प्ले के समापन के साथ ही सेंटा क्लाज पहुँचा चारों ओर खुशी का माहौल बन गया। सेंटा ने सभी को उपहार बांटे और उनके साथ झूमते रहे। पूरा वातावरण प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में झूमने लगे।