Home » Agra Metro : अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू, 7 कंपनी हुई पास

Agra Metro : अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू, 7 कंपनी हुई पास

by admin
Agra Metro: Tender process started for underground metro station, 7 companies passed

आगरा। एलिवेटेड कॉरिडोर पर ताजगंज पूर्वी गेट से बसई स्टेशन के बीच आगरा मेट्रो का तेजी से काम चल रहा है। बीते 12 नवंबर को यू गर्डर कार्य का शिलान्यास होने के बाद तेजी से यू गर्डर रखे जाने का काम किया जा रहा है। अब तक 15 यू गर्डर रखे जा चुके हैं। कास्टिंग यार्ड में 44 यू गर्डर प्रीकास्ट हो चुके हैं। ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन से फतेहाबाद रोड स्टेशन तक लगभग 196 गर्डर रखे जाएंगे।

मेट्रो परियोजना निदेशक अरविंद राय के मुताबिक गर्डर रखे जाने के बाद इनके ऊपर एलिवेटेड ट्रैक बनेगा। एक यू गर्डर की लंबाई 28 मीटर और वजन 150 टन है जिन्हें 1000 टन क्षमता की क्रेन मशीनों की मदद से पिलर के ऊपर रखा जा रहा है। इससे पहले तीन मेट्रो स्टेशन के लिए टी गर्डर से प्लेटफार्म लेवल तैयार किया गया था।

परियोजना निदेशक ने बताया कि सात अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 7 कंपनियों के टेंडर पास किए गए हैं। इन कंपनियों के दस्तावेजों की तकनीकी जांच चल रही है, इसके बाद कंपनियों की वित्तीय जांच होगी। सबसे कम बोली लगाने वाली फर्म को काम मिलेगा। हालांकि इस प्रक्रिया में 2 महीने का समय लग सकता है।

Related Articles