Home » दुर्घटना में जाम लगाने वालों पर होगी कार्यवाही

दुर्घटना में जाम लगाने वालों पर होगी कार्यवाही

by admin

आगरा। आगामी बारहवफात के त्यौहार को लेकर थाना शमसाबाद परिसर में एसडीएम फतेहाबाद अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एसडीएम फतेहाबाद ने नगर में रह रहे दोनों समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की तो वहीं नगरपालिका के कर्मचारियों को त्यौहार वाले दिन साफ सफाई दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद डॉक्टर तेजवीर सिंह ने कहा कि त्यौहार वाले दिन जुलूस के दौरान हर पॉइंट पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था भी सुदृढ़ रखी जाएगी। इसके अलावा सी ओ फतेहाबाद ने बैठक में कहा कि सड़क दुर्घटना होने के बाद जाम लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और इसकी शुरुआत भी की जा चुकी है।

वहीं एसडीओ विद्युत विभाग मोहित शर्मा ने जुलूस मार्ग पर लटक रहे विद्युत तारों को ठीक कराने की बात कही। बैठक में थाना अध्यक्ष शमसाबाद सत्येंद्र सिंह राघव, हरि ओम सिंह, अंसार कुरैशी, वकील कुरैशी, नईम खान, संदीप गुप्ता, मेघ सिंह कुशवाह रामेंद्र शर्मा, अनार सिंह, राजबहादुर बागड़ी के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मनीष शर्मा (शमसाबाद)

Related Articles

Leave a Comment