आगरा। ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने विशेष अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान के चलते जीआरपी को सफलता भी हाथ लग रही है। गुरुवार को जीआरपी आगरा कैंट ने चार शातिर अपराधियों को हिरासत में लिया है जो ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूट और छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम देते थे।
जीआरपी ने इन चारों युवकों को आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 से गिरफ्तार किया है। जहां पर यह चारों युवक अपराधी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जीआरपी ने इन चारों युवकों से मोबाइल लैपटॉप और अपराधिक वारदातों में प्रयोग होने वाले हथियारों के साथ-साथ नदी भी बरामद की है। जीआरपी आगरा कैंट चारों अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है और जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जीआरपी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने की कवायदें की जा रही है। इसी अभियान के तहत रेलवे में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को धर दबोचा जा रहा है।