Home » आगरा में 22 अक्टूबर को धर्म, आध्यात्म और राष्ट्र को लेकर होगा चिंतन

आगरा में 22 अक्टूबर को धर्म, आध्यात्म और राष्ट्र को लेकर होगा चिंतन

by admin
There will be contemplation on religion, spirituality and nation on 22 October in Agra

आगरा। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती 22 अक्टूबर को आगरा में प्रवचन करेंगे। इस दौरान वह धर्म आध्यत्म और राष्ट्र को लेकर अपना उद्बोधन देंगे। निश्चलानंद सरस्वती की प्रवचन माला का आयोजन कमलानगर स्थित डी- ब्लॉक में ब्रजेश सिकरवार के यहां होगा। इस दौरान शहर भर के श्रद्धालु व धर्मानुयायी सत्संग में भाग लेंगे।

ब्रजेश सिकरवार के आवास पर आज आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में जगद्गुरु शंकराचार्य के कार्यक्रम अधिकारी प्रेमशंकर झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगद्गुरु तीन वर्ष पूर्व हिन्दू राष्ट्र बनाने की घोषणा कर चुके हैं। जिसके लिए वे देशभर में अपनी प्रवचन मालाओं के माध्यम से समस्त सनातनियों एवं हिंदुओं को जाग्रत करने का काम कर रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री रजनीश त्यागी, एसजीआई ग्रुप के डायरेक्टर राजीव उपाध्याय, प्रोटोकोल ऑफीसर शैलेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles