Home » शरद पूर्णिमा की रात गुरुद्वारा गुरु का ताल पर इस बार नहीं मिलेगी अस्थमा की दवाई

शरद पूर्णिमा की रात गुरुद्वारा गुरु का ताल पर इस बार नहीं मिलेगी अस्थमा की दवाई

by admin
Asthma medicine will not be available this time at Gurudwara Guru Ka Taal on Sharad Purnima night

आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल पर हर साल शरद पूर्णिमा की रात में अस्थमा की दवाई ​दी जाती थी। यह दवाई खीर में मिलाकर दी जाती थी। इसे लेने के लिए बड़ी दूर-दूर से लोग गुरुद्वारे में आते थे, लंबी—लंबी लाइनें लगती थी। संत बाबा प्रीतम सिंह इस दवाई को लोगों में वितरित करते थे। पिछले कई सालों से ऐसा चला आ रहा था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि पिछले साल कोरोना के कारण दवाई नहीं बांटी थी। इस बार कोरोना के साथ डेंगू बुखार फैल रहा है। इस कारण इस बार एहतियात के तौर पर इस बार भी दवा नहीं बांटी जाएगी।

दरअसल, यह दवाई मिट्टी के बर्तन में गाय के दूध से बनी खीर और दवा मिलाकर दी जाती थी। इससे अस्थमा रोगियों को काफी आराम मिलता है। संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि इस दवा का सेवन करने के बाद मरीजों को गुरुद्वारे में चंद्रमा की रोशनी में पैदल चलने को कहा जाता है, वह भी नंगे पैर। इस दवा को खाने के बाद कुछ परहेज भी होते हैं।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles