Home » श्री बांके बिहारी भगवान में जगी ऐसी आस्था कि अर्शी से बन गयी आरुषि

श्री बांके बिहारी भगवान में जगी ऐसी आस्था कि अर्शी से बन गयी आरुषि

by pawan sharma

आगरा। बाँके बिहारी में आस्था रखने वाली एक मुस्लिम युवती ने अपने मूल मुस्लिम धर्म को त्याग कर हिन्दू धर्म अपना लिया है। धर्म परिवर्तन के बाद किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए धर्म परिवर्तन करने वाली युवती ने अपने अधिवक्ताओं के साथ एसएसपी से मुलाकात की। युवती ने अपने धर्म परिवर्तन करने की जानकारी दी, साथ ही कानूनी कार्यवाही के पेपर भी उनके समक्ष प्रस्तुत किये। धर्म परिवर्तन के बाद युवती को अपने ही परिवारी जनों से जान का खतरा बना हुआ है इसलिये युवती ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मामला धर्म नगरी मथुरा से जुड़ा हुआ है। मथुरा के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का नाम अर्शी था लेकिन उसने धर्म परिवर्तन के साथ ही अपना नाम आरुषि कर लिया है। युवती ने बताया कि वो बचपन से ही अपने आप को आरुषि मानती थी और मुस्लिम होने के बाद भी वो बाँके बिहारी की पूजा करती थी।

युवती का कहना था कि परिवारी जन भले ही अपने धर्म को मानते हो इससे उसे कोई एतराज नहीं लेकिन उसका मन हमेशा बांके बिहारी जी के लिए समर्पित रहा है। लिहाजा उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है।

युवती ने बताया कि मुस्लिम धर्म मे कई खमियां है। धर्म के नाम पर करोडों पशु कुर्बान कर दिए जाते हैं जो गलत है। अगर हमें अपने भगवान की पूजा करनी है तो किसी गरीब की मदद के भी हो सकती है ना कि किसी की कुर्बानी से। मुस्लिम समाज में लड़कियों को पढ़ने नही दिया जाता जिससे साक्षरता का अभाव है। युवती ने कहा कि वो हिन्दू बनकर हर समाज के उत्थान के लिए काम करेगी चाहे वो फिर मुस्लिम समाज ही क्यों न हो।

Related Articles

Leave a Comment