Agra. उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन की ओर से धनौली स्थित श्रमिक विद्यालय पर मास्क और सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निर्माण क्षेत्र के मजदूरों ने भाग लिया। संगठन की ओर से निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को मास्क और सेनीटाइजर वितरण करने से पहले इनका उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी एक चिकित्सक के द्वारा दिलवाई गई। इसके बाद सभी मजदूरों को कोरोना संक्रमण की किट वितरित की गई।
चिकित्सक रवि द्वारा द्वारा निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को मास्क कैसे पहनना है। हाथों को कैसे सैनिटाइज करना है और किसी तरह की दिक्कत हो तो कोरोना की जांच कैसे करनी हैं इन सब की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन की अपील पर चिकित्सक ने एक डेमो करके निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग करने की जानकारी दी। इस जानकारी को पाकर मजदूर भी काफी उत्साहित नजर आये।
50 मजदूरों को भेंट की गई कोरोना किट
उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन की ओर से निर्माण क्षेत्र के पुरुष और महिला श्रमिकों और मजदूरों को कोरोना कीट वितरित की गई। इस किट में मास्क सैनिटाइजर फेस शिल्ड और कोरोना संक्रमण की जांच करने की किट भी मौजूद थी।
बच्चों का रखें ध्यान
संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने निर्माण क्षेत्र के सभी मजदूरों से अपील की कि आप सभी लोग अलग-अलग विभिन्न विभिन्न जगहों पर काम करते हैं। इसीलिए घर में प्रवेश करने से पहले ही अपने मजदूरी वाले कपड़े बाहर उतारें, बाहर ही स्नान करें और इन सबके बाद ही अपने परिवार से मिले। काम के दौरान हमेशा मास्क लगाए। काम के दौरान हमेशा मास्क लगाएं और हाथों को सैनिटाइज करते रहें। जिससे आप किसी के संपर्क में आए तो किसी भी तरह की बीमारी की चपेट में आने से बच सकें।
मजदूरों ने दिया संगठन को धन्यवाद
मास्क और सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम के दौरान निर्माण क्षेत्र की महिला श्रमिकों और मजदूरों ने संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण के संकट की इस घड़ी में कोई भी मजदूरों की मदद करने को तैयार नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन लगातार उनके बीच आकर उनकी मदद कर रहा है और कोरोना के प्रति जागरूक बना रहा है।
एफएनवी और बीडव्लूआई का है सहयोग
उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना था कि मास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्य एफएमवी और बीडव्लूआई के सहयोग से किया जा रहा है। निर्माण क्षेत्र के सभी मजदूरों को पूर्णा के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है और उन्हें मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं जिससे मजदूर वर्ग कोरोना संक्रमण से बच सके।