Agra. थाना फरह में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। थाना क्षेत्र में सात करोड़ के मोबाइल फोन की लूट हो गयी। ब्रांडेड मोबाइल कंपनी के मैनेजर ने शुक्रवार को फरह थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद से पुलिस के होश उड़े हैं।
घटना पांच अक्टूबर की है। ओप्पो मोबाइल कंपनी ने सात करोड़ के मोबाइल ग्रेटर नोएडा से बेंगलुरू भेजे थे। इसी दौरान ट्रक में सवार होने के बाद बदमाशों ने मध्य प्रदेश में चालक को बंधक बनाकर ट्रक में भरे सात करोड़ रुपए की कीमत के मोबाइल को लूटकर ट्रक को जंगल में छोड़ दिया।
बताया जाता है कि फरह क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर दो बदमाशों ने लिफ्ट ली और कैंटर चालक को बंधक बना लिया। कैंटर चालक को झांसी के पास बबीना में उसे फेंक दिया गया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सात करोड़ की लूट होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस संबंध में ओप्पो मोबाइल फोन के मैनेजर ने फरह (मथुरा) थाने में शकु्वार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। मथुरा पुलिस इस मामले में अब मध्य प्रदेश पुलिस से सम्पर्क कर रही है।
ओप्पो कंपनी के मैनेजर सचिन मानव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि फर्रुखाबाद जिले के मानिकपुर गांव निवासी चालक मुनीष यादव मोबाइल लदे कैंटर लेकर पांच अक्टूबर की सुबह सात बजे ग्रेटर नोएडा से बेंगलुरू के लिए निकला था। मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के ग्वालियर बाइपास से दो लोग सवारी बनकर कैंटर में बैठ गए। पांच अक्टूबर की ही रात करीब 10 बजे बबीना (झांसी) टोल क्रास करने के बाद बदमाशों ने चालक मुनीष पर सिर पर चादर डाल दी और तमंचे की बट से प्रहार कर उसको घायल करने के बाद बंधक बना लिया।
इन लोगों ने ट्रक चालक मुनीष को मध्य प्रदेश के मानपुर थाना क्षेत्र के गांव सोमरसा जिला श्योपुर में फेंका और ट्रक लेकर भाग गए। सचिन मानव ने बताया कि कैंटर में Realme और Oppo कंपनी के 8990 मोबाइल थे। बदमाश मोबाइल उतारने के बाद खाली कैंटर सोमरसा क्षेत्र में ही छोड़कर भाग गए। कैंटर अभी मानपुर पुलिस के कब्जे में है। इस घटना की शुरुआत फरह थाने से होने के कारण मानपुर में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। शुक्रवार को सचिन की तहरीर पर पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की। इस केस के बारे में फरह थाना के एसएसआइ सत्यवीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।