आगरा। एत्मादपुर नगर में एक युवक पर बैटरी चोरी करने के आरोप लगाकर कुछ लोग खुद ही जज बन गए। बीच चौराहे पर युवक को रस्सी से बांधकर तालबानी सजा दे दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल एक लोडर टेंपो चालक आगरा से बैटरी भरकर फिरोजाबाद जा रहा था, तभी रास्ते में एक युवक को सवारी समझ कर उसने टैंपो में बैठा लिया। आरोप है कि एत्मादपुर के करीब आते ही सवारी बनकर बैठे युवक ने एक बैटरी पीछे आ रहे आटो चालक को दे दी। जिसकी जानकारी किसी राहगीर ने टेंपो चालक को दी। इसके बाद बरहन तिराहे पर टेंपो चालक ने युवक को रस्सी से बांध दिया और युवक को पीटना शुरू कर दिया। यह माजरा देख वहां भीड़ इकट्ठी हो गयी।
कई लोगों में टेंपो चालक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान किसी राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।