फिरोजाबाद। चेकिंग के दौरान थाना एसओजी टीम और पचोखरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर की गई चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। चारों अभियुक्तों के पास से चार चोरी की बाइकें बरामद हुईं। पूछताछ करने पर उनकी निशान देही पर देवखेड़ा रोड पर खाली पड़े मकान से सात अन्य बाइकें भी मिलीं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी की बाइकों को बेचने के लिए ले जाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार आरोपियों में गौतम कुमार निवासी देवखेड़ा, संतोष कुमार निवासी आंबेडकर पार्क के सामने पचोखरा, राहुल कुमार निवासी गली नंबर तीन देवखेड़ा और रजत कुमार निवासी देवखेड़ा हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया हैं। जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे बाइक
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदल देते थे। इसके बाद कम कीमत पर अनजान लोगों को बाइकें बेच देते थे। इस काम में पचोखरा थाने में पूर्व में तैनात रहे आरक्षी दलवीर, सुरेंद्र सिंह और वर्तमान में तैनात आरक्षी प्रवीन का पूरा सहयोग मिलता था।
आरोपियों की मदद करने वाले सिपाही सस्पेंड
क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चोरी के मामले में अपराधियों का सहयोग करने वाले थाना पचोखरा में तैनात रहा आरक्षी सुरेंद्र सिंह पूर्व में ही सस्पेंड चल रहा है। एसएसपी अशोक कुमार ने पूर्व में तैनात रहा आरक्षी दलवीर व वर्तमान में पचोखरा में ही तैनात आरक्षी प्रवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया है।