Home » बड़ी कार्यवाई : नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई शहरों में हो रही थी सप्लाई, 7 गिरफ़्तार

बड़ी कार्यवाई : नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई शहरों में हो रही थी सप्लाई, 7 गिरफ़्तार

by admin
Big action: Fake milk factory busted, supply was being done in many cities, 7 arrested

मथुरा। मुखबिर की सूचना पर ग्राम जुगसना में मथुरा पुलिस ने जहरीला कृत्रिम नकली बनावटी सिन्थेटिक दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड किय्या। मौके से सिन्थेटिक दूध भरा एक टैंकर सहित करीब 10 हजार लीटर नकली कृत्रिम सिन्थेटिक जहरीला दूध, सिन्थेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण, कच्चा माल और रिफाइन्ड आयल बरामद किया गया। मौके पर खाद्य सुरक्षा औषधीय प्रशासन की तीन सदस्यीय टीम बुलाई गई जिसके द्वारा सिन्थेटिक दूध आदि की सैम्पलिंग की गई। मौके पर 7 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये जिनके ख़िलाफ़ कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक अभियुक्त मुन्नालाल ने प्रेम चन्द्र अग्रवाल मिल्क कलेक्शन सेन्टर के नाम से फर्म रजिस्टर्ड करा रखी है जिसकी आड में अभियुक्तगण द्वारा मिलावटी बनावटी कृत्रिम सिथेन्टिक दूध, मक्खन व क्रीम तैयार की जा रही थी। तैयार माल को आस-पास के स्थानीय मार्केटों में व इगलाश व सादाबाद की डेरियों में खुद के दूध के टैन्कर द्वारा सप्लाई करते थे। इगलास की डेरी में नकली दूध से बडे पैमाने पर पनीर तैयार किया जाता था जिसे फैजाबाद, दिल्ली, मथुरा आदि शहरों में सप्लाई किया जाता था।

अभियुक्तगण स्किम्ड मिल्क पाउडर में पानी मिलाकर मशीनों द्वारा घोल तैयार करते थे फिर उसमें गर्म करके रिफाइन्ड ऑयल डालते थे। इसके साथ ही रिफाइन्ड आयल की मिक्सिंग के लिए उक्त घोल में डिटर्जेन्ट पाउडर मिलाते थे तथा दूध की आयु बढाने के लिए उसमें कास्टिक सोडा व अन्य केमीकल मिलाये जाते थे। स्किम्ड मिल्क व रिफाइन्ड आयल मिलाकर मशीन से मिक्सिंग कर मक्खन तैयार करते थे। मक्खन को बडे – बडे भगोनों में बर्फ में लगाकर ठण्डा किया जाता था फिर उसकी सप्लाई करते थे। मौके से 10 हजार लीटर सिन्थेटिक दूध बरामद हुआ था जिसे नष्ट कराया गया।

बरामदगी का विवरण –

1- गाडी टैंकर न0 UP 85 CT 1809,
2- 2- स्किमप्ड मिल्क लीलाधर पाउडर की बोरी 50 लगभग 25 कुन्तल
3- 3. 50 रिफाइण्ड आयल के टीन भिन्न भिन्न ब्राण्ड के
4- 17000 रुपये नगद व 6 मोबाइल फोन
5- चार सिलेण्डर LPG
6- एक भट्टी बडी
7- एक फैट मशीन रंग लाल जिससे कृत्रिम बनावटी दूध की मात्रा चैक करते है
8- एक क्रीम मशीन जिसमे कई कटोरिया है
9- एक दो इंची पाइप पानी का करीब 10 फुट लम्बा जिससे समर से अधकटी टंकी मे पानी पाउडर मे मिलाया जाता है
10- एक मोटर जिसमे दो पाइप लगी है जिसका इस्तेमाल सिन्थेटिक दूध की विधिवत मिक्सिंग किया जाता है
11- दो टंकी 1500 लीटर प्रत्येक जिसमे सिन्थेटिक दूध भरा है
12- एक हौजी बाथरूम बगल में जिसे लकडी का तख्खा लगाकर पालीथिन लगाकर करीब 3000 लीटर सिन्थेटिक दूध भरा है
13- आधा ड्रम क्रीम सिन्थेटिक रिफाइन्ड आयल से तैयार की गयी
14- छह ड्रम प्लास्टिक रंग नीला कृत्रिम सिन्थेटिक दूध से भरे मात्रा करीब 1200 लीटर
15- आठ कैन कृत्रिम सिन्थेटिक दूध से भरी मात्रा करीब 200 लीटर
16- एक भगौना आधा कृत्रिम दूध से भरा
17- दो कांटा मशीन कृत्रिम दूध का बजन नापने हेतु
18- तीन नपता स्टील के
19- एक बोरी खाली रैपर रिफाइन्ड टीन के ढक्कन
20- एक मिक्सिंग मशीन मय मोटर जिससे रिफाइन्ड व पाउडर मिलाकर मिक्स कर मक्खन तैयार किया जाता है
21- तीन प्लन्जर जिससे ड्रम के दूध को चलाया जाता है
22- एक डिप मशीन जिसे ड्रम से नीचे से दूध निकालते है
23- बारह टीन खाली रिफाइन्ड के
24- एक कलछा
25- एक बडी कडाई लोहा जिसमे सिन्थेटिक दूध को भरकर गर्म करके पनीर बनाया जाता है
26- मोदी प्लस डिटेरजेन्ट पाउडर के 6 झोले भरे हुए व एक खुला हुआ
27- श्रीराम कास्टिक सोडा फ्लेक्स 50 kg का एक कट्टा
28- दूध की ग्रेवटी नापने के लिये काँच की पिपिट 28-बर्फ की 20 सिल्लियाँ
29- एक ढोलचा
30- हाइड्रोजन परआक्साइड की 25 लीटर कैन रिफाइन्ड आयल की कैनेविल क्रीम वैल, फार्चुन, गौरव आदि अलग -2 ब्रान्ड

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- मुन्ना लाल उर्फ प्रेम चन्द्र पुत्र रामगोपाल अग्रवाल निवासी जुगसना थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 57 वर्ष
2- अतुल अग्रवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल निवासी जुससना थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष
3- आकाश अग्ररवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल निवासी जुगसना थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष
4- अजरूद्दीन उर्फ छोटे पुत्र पुत्र बिजेन्द्र खान निवासी नगला मोहन थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
5- अकील खान पुत्र दलशेर खान निवासी निवासी नगला मोहन थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
6- जगन्नाथ पुत्र गीतम सिह निवासी खोदूआ थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
7- सुधीर पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम भरऊ थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष

Related Articles