आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा में रामलीला मैदान मार्ग पर एक झोलाछाप क्लीनिक पर बीमार बच्चे की इलाज के चलते मौत हो गई। जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। झोलाछाप के क्लीनिक को स्वास्थ विभाग की टीम ने बंद करा कर विधिक कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट के रामलीला मैदान मार्ग स्थित एक झोलाछाप डाक्टर के क्लीनिक पर 4 सितम्बर को कस्बा निवासी घनश्याम अपने बीमार पुत्र रितिक उम्र 1 वर्ष को दवा दिलाने पहुंचे थे। बच्चे को दवा दिलाने के बाद वह घर पहुंचे। बताया गया है कि कुछ देर बाद बच्चे रितिक की तबियत बिगडने लगी। परिजन दोबारा से बच्चे को लेकर झोलाछाप के क्लीनिक पर पहुचे। जहां कुछ देर तक उपचार चलने के बाद बच्चे की मौत हो गई। परिजनों द्वारा बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
झोलाछाप के क्लीनिक पर हुई बच्चे की मौत की बात सोमवार को पूरे कस्बा में फैल गई और चर्चा का विषय बन गया। झोलाछाप के क्लीनिक पर हुई बच्चे की मौत को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल सीएचसी प्रभारी पिनाहट डा. विजय कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ झोलाछाप के क्लीनिक पहुंचें। मामले की जांच कर झोलाछाप के क्लीनिक को बंद करवा कर ताला लगवाया।
झोलाछाप डॉक्टर से स्वास्थ्य केंद्र पर संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कहा टीम द्वारा मौके पर विधिक कार्रवाई की गई। वहीँ मृतक बच्चे के पिता राधेश्याम ने कोई शिकायत नहीं की है। उनके मुताबिक बच्चे की मौत स्वभाविक हुई है। इसी संदर्भ में सीएचसी केंद्र पिनाहट प्रभारी डाक्टर विजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद झोलाछाप डॉक्टर को क्लीनिक से संबंधित दस्तावेज दिखाने प्रस्तुत करने को कहा गया है। मामला उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।