आगरा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृ वंदना सप्ताह का आगाज बुधवार से होगा। यह सात सितम्बर तक चलेगा। सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक पर आकर्षक सेल्फी कार्नर बनाया जाएगा। मां-बच्चे एवं गर्भवती के लिए सेल्फी कार्नर बनेंगे। मां एवं प्रथम शिशु अथवा गर्भवती की सेल्फी सोशल मीडिया जैसे-ट्वीटर व व्हाट्सएप पर जिले, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपलोड की जाएगी। ताकि चयनित फोटो को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शित किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि एक सितम्बर को मातृ वंदना सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं महिला व बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई। मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति थीम पर मां व प्रथम शिशु या गर्भवती महिला की सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी। चयनित फोटो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। गर्भवती महिला व धात्री माता को सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलेगा।
नोडल अधिकारी डा.संजीव वर्मन ने बताया कि पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए प्रदेश में एक से सात सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक सन्नू सूर्यवंशी ने बताया कि इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है। जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। हर साल मनाये जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गई है। इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है।