Aligarh. शुक्रवार सुबह अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के थे। बताया जाता है कि रेलवे लाइन को पार करते समय विक्रमशिला ट्रेन की चपेट में आने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही जीआरपी मौके पर पहुँच गयी और कानूनी कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
घटना अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार की है। बताया जा रहा है कि मृतका दिल्ली जाने के लिए अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर आई थी। ईएमयू पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर आनी थी। इसलिए जल्दबाजी में महिला पटरियों को पार करते हुए दूसरी ओर पहुँचने की जल्दी की। इसी दौरान कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही सुपरफास्ट विक्रमशिला एक्सप्रेस तेजी से गुजरी और महिला बच्चों सहित ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने शोर मचाकर महिला को रोकने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं रुकी और ट्रैन की चपेट में आ गयी। घटना के बाद स्टेशन पर खलबली मच गई। जीआरपी और आरपीएफ पुलिस फोर्स मौके पहुंच गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।