आगरा। 26 जनवरी के आसपास देश में आतंकी हमले हो सकते हैं। इसको लेकर गृह मंत्रालय ने देश की सभी सुरक्षा इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सुरक्षा और अपराधों को लेकर आईजी रेलवे ब्रज राजू मीणा ने शनिवार को जीआरपी लाइन सभागार मैं बैठक की। इस बैठक में आगरा रीजन के जीआरपी थाना अध्यक्ष और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
आईजी रेलवे ने सभी को ट्रेनों और स्टेशनों के पर सुरक्षा को बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही समय-समय चेकिंग अभियान को भी जारी रखने की बात कही। इसके साथ ही आईजी रेलवे ने रेलवे में बढ़ते अपराधों को लेकर भी समीक्षा की। समीक्षा बैठक में आईजी रेलवे ने थानोवार यह जानने का प्रयास किया कि किस थाने में कितने मुकदमे लिखे गए और कितनों का अभी तक खुलासा हो चुका है। इतना ही नहीं लंबित पड़े मुकदमों पर आई जी रेलवे ने नाराजगी जताते हुए इन केसों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश जारी किए, साथ ही पीड़ित यात्री से दोस्ती का व्यवहार रखने की बात कही।
इस बैठक के दौरान आईजी रेलवे ने बताया कि रेलवे बोर्ड की मीटिंग हुई है और जल्दी जीआरपी को करीब 3000 जवान और मिल जाएंगे जिससे जीआरपी मजबूत होगी। स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा पुख्ता की जा सकेगी। इतना ही नहीं रेलवे बोर्ड की ओर से सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और जवानों के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए धन मुहैया कराने पर भी सहमति बन गई है जिससे जीआरपी जवानों की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।