
फ़िरोज़ाबाद। सिरसागंज चौराहे पर सुबह-सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां स्थित कपड़ों की एक दुकान में अचानक आग की लपटें निकलने लगी। कपडों के शोरूम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आसपास के क्षेत्र को खाली कराकर फायर कर्मियों ने इस भीषण आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया और राहत की सांस ली।
इस भीषण आग ने दुकान में रखे सारे माल को राख कर दिया। बताया जाता है कि सिरसागंज चौराहे पर पूजा गारमेंट्स के नाम से विष्णु पोरवाल की कपड़ों का शोरूम है और इसी शोरूम के ऊपर उनका आवास बना हुआ था। अचानक तड़के सुबह शोरूम स्वामी को घर की छत गर्म लगी तो उन्होंने देखा कि दुकान के भीतर से लपटें निकल रही थी। इस भीषण आग को देख कर शोरूम स्वामी के हाथ पैर फूल गए आनन-फानन में शोरूम स्वामी ने पहले अपने परिवार को ऊपर से निकाला और उसके बाद पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी।
मौके पर दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर अधिकारियों और क्षेत्रीय पुलिस का कहना था कि आग लगने का क्या कारण रहा अभी इसका पता नहीं चल पाया है। जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों के पता लगने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पीड़ित शोरूम स्वामी का कहना था कि दुकान में लाखों रुपए का माल भरा हुआ था पूरा माल जलकर राख हो गया है। इस आग के कारण उन्हें लाखों रुपए की क्षति हुई है।
Be the first to comment