मथुरा। छुट्टी बिताकर वापस अपनी ड्यूटी पर जा रहे आर्मी के एक जवान की शनिवार सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
मगोर्रा क्षेत्र के गांव बेरुका निवासी चंद्रपाल सिंह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था। उसकी छुट्टी खत्म होने वाली थी उससे पहले शनिवार को मथुरा में रह रही अपनी बहन के होते हुए वापस ड्यूटी पर जा रहा था तभी भूतेश्वर स्टेशन के पास रेल पटरी पार करने के दौरान वह गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुँच गयी और वहां काफी भीड़ जमा हो गई। जवान की जेब से आई कार्ड के अलावा लगभग ₹40000 मिले हैं। चंद्रपाल सिंह के चचेरे भाई अनूप सिंह ने बताया कि चंद्रपाल अपने पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। वह 3 वर्ष पहले सेना में भर्ती हुए थे। इस समय मैं देहरादून अकैडमी में तैनात थे। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर आए हुए थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी सेना में है।