Home » सेकंडों में गल्ले से उड़ाए 40 हज़ार रुपये, सीसीटीवी में कैद चोर की हुई पहचान

सेकंडों में गल्ले से उड़ाए 40 हज़ार रुपये, सीसीटीवी में कैद चोर की हुई पहचान

by admin
40 thousand rupees blown from the neck in seconds, the identity of the thief imprisoned in CCTV

Agra. सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस सीसीटीवी वीडियो में कोल्ड ड्रिंक पी रहे युवक ने कुछ ही सेकंड में गल्ले से लगभग चालीस हजार रुपये पार कर दिये और चला गया। गल्ले से रुपये गायब देख दुकान मालिक के होश उड़ गए। पीड़ित दुकानदार ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान हुई। पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए दबिशें दी जो पहले ही फरार हो गया। पुलिस अब इस चोर की धरपकड़ में जुटी हुई है।

घटना अछ्नेरा क्षेत्र के रायभा गांव की है। गांव के मुख्य मार्ग पर फ़ास्ट फ़ूड की दुकान है। बताया जाता है कि 26 जुलाई दिन सोमवार को दोपहर के समय दुकान पर फौजी ढाबे पर काम करने वाला ब्रजेश आया था और कोल्ड ड्रिंक खरीदकर वहीं खड़े होकर पीने लगा। इसी दौरान कुछ काम से वो अंदर चले गए। वापस आये तो ब्रजेश जा चुका था और गल्ले से रुपये गायब थे। इसी दौरान सीसीटीवी चेक किया जिसमें चोर कैद हो गया और उसकी पहचान हो गयी।

पीड़ित दुकानदार का कहना है कि चोरी करने वाला युवक फौजी ढाबे पर काम करने वाला ब्रजेश है जिसने दुकान पर कोई न होने का फायदा उठाया और गल्ले से लगभग 40 हजार चुराकर ले गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार्यवाही कर दबिशें दी है लेकिन चोर फरार है।

Related Articles