Home » बड़ी कार्यवाई : बच्चे चोरी करने वाले बड़े रैकट का ख़ुलासा, अंतर्जनपदीय गैंग के 16 सदस्य गिरफ़्तार, ऑपेरशन ‘खुशी’ से मिली सफ़लता

बड़ी कार्यवाई : बच्चे चोरी करने वाले बड़े रैकट का ख़ुलासा, अंतर्जनपदीय गैंग के 16 सदस्य गिरफ़्तार, ऑपेरशन ‘खुशी’ से मिली सफ़लता

by admin
Big action: Big racket of child theft exposed, 16 members of inter-generational gang arrested, Operation 'Khushi' got success

Aligarh. पुलिस को ऑपरेशन ‘खुशी’ के तहत बढ़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बच्चों को चोरी कर उन्हें बेचने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है जो सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे को चुराते थे और संभ्रांत घरों में जिनके बच्चे नहीं होते थे, उनको बेच दिया करते थे। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने उन लोगों को भी हिरासत में लिया है जिन्होंने इन बदमाशों से बच्चे खरीदे थे। पुलिस ने 5 मासूम बच्चों को भी बरामद किया है जिनमें से गाजियाबाद के दो व अलीगढ़ के तीन बच्चे हैं। इस कार्यवाही में अभी कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें बेचने वाले, खरीददार और मध्यस्थता कराने वाले शामिल हैं। पुलिस अभी इस नेटवर्क के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बच्चों की बरामदगी की सूचना मिलने पर जिनके बच्चे चोरी हुए थे वो पीड़ित परिवार थाने पहुंच गए। इस पूरे गैंग का खुलासा एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

बच्चों के चोरी होने की सूचना पर शुरू किया ऑपरेशन ‘खुशी’ –

पिछले कुछ महीनों में सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे चोरी होने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी। यह परिवार वह लोग थे जो कूड़ा बीनने, नट जाति के या इसी तरह के अन्य लोग थे। इन लोगों के बच्चे लगातार गायब हो रहे थे। बच्चा चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी, जिसके बाद एसएसपी अलीगढ़ ने ऑपरेशन खुशी अभियान शुरू किया। बच्चों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया। इस अभियान में थाना महुआ खेड़ा पुलिस को सफलता मिली और इस रैकेट का पर्दाफाश किया है और कुछ बच्चा चोरों को गिरफ्तार किया है।

मोटी रकम में बेचे जाते थे मासूम –

बच्चा चोर गैंग मासूमों को चुराकर उन लोगों को बेच दिया करते थे जिनके बच्चे नहीं होते थे। इसके लिए वो 50 हज़ार से कई लाख रुपये तक की रकम वसूलते थे। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है जिससे गायब हुए अन्य बच्चों को भी बरामद किया जा सके।

गैंग से जुड़े 16 लोग गिरफ्तार –

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यह अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया है। अभी इस गैंग के 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें बच्चा चुराने वाले, उनको मध्यस्थता कर बेचने वाले और खरीदने वाले अभियुक्त शामिल हैं। पुलिस ने एक ही रात में चले ऑपरेशन खुशी में 5 बच्चे बरामद किए हैं। यह बच्चे पिछले 7 माह के अंदर विभिन्न जनपदों से चोरी किए गए थे।

तीन अभियुक्त हैं गैंग के मुख्य सरगना-

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस गैंग के एक नही बल्कि तीन मुख्य सरगना है। अभियुक्त दुर्योधन अनिल और शुभम तीनों इस गैंग को चला रहे थे। यह तीनों बच्चे चुराया करते थे। तीनों लोग रात को निकलते थे। रात में अकेले बच्चे जो घर के बाहर होते थे, उनको उठाकर ले जाते थे और महिलाओं के गैंग को बेच दिया करते थे।

महिलाओं का गैंग बेचता था निसंतान दंपतियों को बच्चे-

बच्चों को चोरी करने वाले गैंग का संपर्क एक महिला गैंग से था जो इस गैंग से बच्चें खरीदती थी और फिर ऐसे दंपतियों की तलाश में निकलती थी जो नि:संतान है। उन दंपती को अपने जाल में फंसाकर चोरी किये गए बच्चों को मोटी रकम में बेच देती थी। इस गिरोह में बबली, नेहालक्ष्मी, चांदनी और रेखा नाम की महिलाएं शामिल है। महिलाओं का यह गैंग बच्चों के एवज में 50 हजार रुपये से लेकर कई लाख तक लिया करते थे।

ऑपेरशन ‘खुशी’ ने पांच परिवार को लौटाई खुशी-

पुलिस ने ऑपेरशन खुशी के माध्यम से गाजियाबाद से चोरी हुए दो बच्चे और अलीगढ़ से चोरी हुए तीन बच्चों को बरामद किया है। एसएसपी ने इस गुड वर्क करने वाली टीम को 25000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

थाने पहुंची पीड़ित महिलाएं-

बच्चा चोरी के मामले के खुलासे की जानकारी होने के बाद अलीगढ़ में जिन गरीब महिलाओं के बच्चे चोरी हुए थे, वह भी थाना महुआ खेड़ा पहुंच गई। उन महिलाओं ने बताया कि बच्चे कब घर से चोरी हुए उन्हें पता भी नहीं चला।

ये हुए गिरफ्तार-

  1. दुर्योधन पुत्र ठाकुरदास निवासी वर्तमान गंगा नगर कालोनी रेंज हिल्स स्कूल के पीछे थाना गांधीपार्क, स्थायी पता-ग्राम अनारपुर थाना भिरज एटा।
  2. अनिल पुत्र रामचन्द्र वर्तमान पता सेक्टर- 5 एमफोरयू सिनेमा हॉल के पास साहिबावाद गाजियाबाद, स्थायी पता मोहल्ला बजरिया गडरिया, सागर मध्यप्रदेश।
  3. शुभम पुत्र रामखिलाड़ी मोहल्ला हसायन जिला हाथरस।
  4. धर्मवीर उर्फ धोनी पुत्र ठाकुरदास निवासी गंगा नगर थाना गांधीपार्क
  5. आकाश पुत्र धर्मपाल निवासी धनीपुर टीचर कालोनी थाना महुआ खेड़ा।
  6. संजय गोयल पुत्र जयप्रकाश गोयल निवासी सोमना रोड खैर।
  7. बबली पत्नी स्व. कुशलपाल गगानगर कालोनी थाना गांधीपार्क।
  8. नेहा पत्नी स्व. अशोक कुमार निवासी अहीरपाडा भीम नगर थाना हरदुआगंज
  9. रश्मी पत्नी दुर्योधन निवासी गंगानगर कालोनी थाना गांधीपार्क।
  10. चांदनी उर्फ राजकुमारी पत्नी मोहल्ला रामपुर गभाना
  11. अनीता पत्नी धर्मवीर उर्फ धोनी निवासी गंगानगर कालोनी थाना गांधीपार्क।
  12. रेखा देवी पत्नी सोनू कुमार निवासी जंहागीराबाद हरदुआगंज।
  13. गुलफ्शा उर्फ गुल्लू पत्नी इशरार निवासी जीवनगढ़ क्वार्सी
  14. जाहिद पुत्र मौ. साकिर निवासी हाथीपुल के पास थाना देहलीगेट
  15. रूकसार पुत्री निजाम निवासी सराय रहमान रसलगंज थाना बन्नादेवी
  16. हाजरा पत्नी मौ. हसन निवासी शाहजमाल थाना देहलीगेट

रिपोर्ट – सतेंद्र कुमार

Related Articles