Home » IT Raid : भारत समाचार – दैनिक भास्कर पर आयकर छापे से आगरा के पत्रकारों में रोष, डीएम को दिया ज्ञापन

IT Raid : भारत समाचार – दैनिक भास्कर पर आयकर छापे से आगरा के पत्रकारों में रोष, डीएम को दिया ज्ञापन

by admin
IT Raid : India News - Fury among journalists of Agra due to income tax raid on Dainik Bhaskar, memorandum given to DM

Agra. भारत समाचार और भास्कर चैनल पर आयकर विभाग की हुई छापामार कार्यवाही से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार लगातार इस कार्यवाही को द्वेष भावना व सच्चाई दिखाने की कीमत बताकर अपना विरोध जता रहे हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद आगरा के पत्रकारों ने भी अपना रोष प्रकट किया है। सोमवार को इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (IRA) के बैनर तले शहर भर के विभिन्न पत्रकार संस्थानों से जुड़े पत्रकार जिला मुख्यालय पहुँचे और राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप इस मामले में सरकार के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।

पिछले दिनों आयकर विभाग ने देश भर में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान उन्होंने भारत समाचार और भास्कर ग्रुप पर ही छापामार कार्रवाई की। मीडिया संस्थानों पर आयकर की कार्रवाई से पत्रकारों में रोष व्याप्त है और लगातार विरोध दर्ज कराकर इस कार्यवाही की निंदा कर रहे है।

इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजेंद्र चौहान के कहना था कि पत्रकार सरकार की सच्चाई व जमीनी हकीकत दिखा रहे है, जो उन्हें रास नही आ रहा है।इसलिए तो सच दिखाने पर सरकार बदला लेने पर उतारू हो गयी है। हर कोई जानता है कि आयकर विभाग किसके इशारों पर काम करता है। पत्रकारों की आवाज को दबाने के लिए अब सरकार आयकर के छापे पड़वा रही है।

IT Raid : India News - Fury among journalists of Agra due to income tax raid on Dainik Bhaskar, memorandum given to DM

पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह का कहना था कि सरकार की यह कार्रवाई सीधी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ निर्भीक होकर सच्चाई लिख रहा है। चाहे वह सरकार की पोल खोल रही हो या फिर विपक्ष की लेकिन अब सरकार को इस सच्चाई से डर लगने लगा है। इसीलिए तानाशाही रवैया अपनाकर अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी दबाना चाहती है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी फरहान खान का कहना था कि सरकार कितना भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने का प्रयास करे, पत्रकारों को डराया धमकाया ने की पत्रकार सच्चाई दिखाने से पीछे नहीं हटेगा। आज सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालो में इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन से मनीष जैन, शिव चौहान, अनुपम पाण्डे, शोभित चतुर्वेदी, अरुण श्रीवास्तव, सज्जन सागर, अविनाश जायसवाल, शाहिद रजा, महेश धारिया, कामीर कुरैशी, कृष्णा त्यागी, जावेद, जीशान अहमद, ब्रजेश, राज कुमार तिवारी, शाहरुख, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles