Agra. कमलानगर के मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी की शाखा से करोड़ों की डकैती और बदमाशों की पुलिस मुठभेड़ में नए नए खुलासे हो रहे हैं। इस मुठभेड़ के बाद एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने एत्मादपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जिसमें जिक्र किया गया है कि बदमाशों ने सीधी फायरिंग कर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे और इंस्पेक्टर हरीपर्वत के सीने पर गोली चला दी। अगर वे बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहने होते तो परिणाम कुछ भी हो सकता था। उनकी जान भी जा सकती थी।
शनिवार को थाना कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी की शाखा में दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश लगभग 17 किलो सोने के गहने और छह लाख रुपये नगद ले गए थे। मौके पर पहुँची पुलिस ने तकनीकी एक्सपर्ट की मदद से सोने के बैग में लगी जीपीएस डिवाइस से बदमाशों की लोकेशन पता की।
एत्मादपुर में बरहन रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर पर दो बदमाश मकड़ी फिरने की दवा लेने रुके थे। लोकेशन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुकदमे के अनुसार एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे, इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह, इंस्पेक्टर सदर अजय कौशल और इंस्पेक्टर न्यू आगरा भूपेंद्र बालियान भी पहुंच गए। मेडिकल स्टोर के सामने खड़े बदमाशों को तलाशी देने को कहा तो वे मेडिकल स्टोर में घुस गए। दुकानदार को बदमाशाें ने बाहर निकाला और शटर गिरा लिया। इंस्पेक्टर सिकंदरा, इंस्पेक्टर हरीपर्वत और इंस्पेक्टर सदर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर आगे बढ़े। एसपी सिटी और इंस्पेक्टर हरीपर्वत दोनों ने साइड से शटर उठाया। तभी बदमाशों ने अंदर से दोनों के सीने पर गोली मारी जो उनके सीने पर लगी। शुक्र था कि दोनों बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे जिसके कारण बच गए।
बदमाशों की ओर से फायरिंग होने पर पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से 9 एमएम की पिस्टल से आठ फायर किए गए। इसमें बदमाशों के गोली लग गई। दोनों बदमाशों के पास 32 बोर की पिस्टल मिलीं। इनमें एक-एक जिंदा कारतूस मिला। मौके से पुलिस को 32 बोर के 11 कारतूस के खोखे मिले। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने कारतूस के खोखे, पिस्टल व अन्य साक्ष्य मौके से संकलित कर लिए।
बदमाशों से बैग भी मिले जिनमें 7.50 किलोग्राम सोने के गहने और 1.65 लाख रुपये रुपये बरामद हुए। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।