आगरा। थाना मंटोला के जमात खाने वाली गली में अचानक जूते के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जूते के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि गोदाम में रखा सभी सामान चंद मिनटों में जलकर खाक हो गया। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
गोदाम मालिक मोहम्मद अफजाल ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे गोदाम में शार्ट सर्किट की चिंगारी से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम मालिक ने आग लगने की सूचना इलाका फायर कर्मियों को दी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। रिहायशी इलाके में गोदाम होने की वजह से फायर कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गोदाम में रखी एक बाइक भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई।