आगरा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगभग 60 दिनों तक बंद रहे ताजमहल के दरवाजे बुधवार को पर्यटकों के लिये खोल दिये गए। ताजमहल के साथ आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत देश के अन्य स्मारक भी अनलॉक हुए। ताजमहल के दीदार के लिए पहले दिन पर्यटक काफी उत्साहित दिखे लेकिन सब कुछ पहले से ही तय था। जिन पर्यटकों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराई थी वो ताज के दीदार के लिये समय से पहुँचे तो वहीं पर्यटक को प्रवेश भी जिला प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के और सभी से कोविड-19 के नियमों का भी पूरी तरह से पालन कराने के बाद ही प्रवेश दिया गया। लगभग 2 महीने बाद पर्यटकों की चहल कदमी से ताजमहल गुलजार हो गया।
बुधवार सुबह जब ताज पर्यटकों के लिए अनलॉक हुआ तो सबसे पहले ब्राजील की मेलिसा डालारोजा विदेशी महिला ने ताजमहल का दीदार किया। उनके साथ ही गाजियाबाद के एक परिवार ने भी ताजमहल परिसर में एंट्री ली। इसके बाद से फिर पर्यटकों का ताजमहल में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
ताज देखने आई ब्राजील की मेलिसा डालारोजा का कहना है कि तीन माह पहले योगा की ट्रेनिंग के लिए यहां भारत आई थी लेकिन इसी दौरान लॉकडाउन हो गया और उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा। मैं पहले आगरा से पहले बनारस और लखनऊ घूमने गई। मंगलवार शाम ही आगरा पहुंची थी। यहां पता चला कि बुधवार सुबह से ताजमहल पर्यटकों के लिए खुल रहा है। इस पर मैं सुबह करीब 5:10 बजे पर पश्चिमी गेट से ताज का दीदार करने के लिए पहुंची। मैंने ताजमहल सूर्योदय में देखा है। मेरा अनुभव बहुत ही आश्चर्यजनक रहा। पूरे परिसर में मैं ही अकेली थी। ताजमहल जैसे स्मारक के लिए मैं भारत को धन्यवाद कहती हूं।
इस दौरान ताजमहल की दीवार के लिए पहुंचे विदेशी पर्यटक भी काफी उत्साहित नजर आए इन पर्यटकों ने ताजमहल की डायना बेंच पर बैठकर फोटो कुछ भाई और इन पलों को अपने मोबाइल में कैद कर यादगार बनाया लगभग 60 दिनों से बंद ताजमहल के खुलने के पहले दिन ताज का दीदार करके पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए।
अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर टिकट विंडो बंद हैं। पर्यटक आनलाइन टिकट बुक करके स्मारकों में एंट्री कर सकेंगे। एंट्री गेट पर सभी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है जिसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि सभी पर्यटकों से अपील है कि स्मारकों को टच नहीं करें। पर्यटक अपने साथ सैनिटाइजर लेकर आएं। स्मारक परिसर में मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारक कोरोना की दूसरी लहर के चलते 16 अप्रैल से बंद कर दिए गए थे। अब 60 दिन की बंदी के बाद एएसआई ने सभी संरक्षित स्मारक ‘अनलॉक’ कर दिए। इसके तहत ही आगरा में एएसआई ने पर्यटकों के लिए ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा समेत अन्य स्मारक अनलॉक कर दिए।
ताजमहल के खुलने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर भी मुस्कान लौटी है। ताज के पूर्वी व पश्चिमी गेट के नजदीक स्थित हैंडीक्राफ्ट्स शोरूम व फोटोग्राफी की लैब खुल गयी है जो बेसब्री के साथ पर्यटकों का आने का कर रहे है। पर्यटन व्यवसाइयों का कहना था कि ‘वे दो महीनों से बेरोजगार बेठे थे अब ताजमहल के खुलने से उन्हें ऑक्सीजन मिल गयी है।’