आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव उटसाना के एक युवक का अवैध तमंचा सहित सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को पकड़कर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव उटसाना निवासी लोकेश पुत्र महावीर का पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर अवैध कारतूस सहित एक फोटो बायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। वायरल फोटो में युवक हाथों में तमंचा लेकर कारतूस लगाए हुए दिख रहा है जिससे अबैध तमंचे कारतूस सहित युवक का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आई थाना पिनाहट पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी मगर आरोपी फरार था।
थाना पिनाहट पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कस्बा पिनाहट के भदरोली तिराहे से युवक को दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी में पकड़े गए युवक से एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।