अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स (Miss Universe) की विजेता का ऐलान हो गया है। इस बार मैक्सिको की एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) ने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम किया है। इस इवेंट का आयोजन फ्लोरिडा में किया गया था जहां पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी तुंजी (Zozibini Tunzi) ने एंड्रिया को जीत का ताज पहनाया। एंड्रिया इससे पहले मिस मेक्सिको का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। एंड्रिया के लिए यह भावुक पल था।
मिस मेक्सिक रह चुकी एंड्रिया मेजा ने 73 देशों की खूबसूरत प्रतिनिधियों को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम किया तो वहीं ब्राजील की जूलिया गामा (Julia Gama) फर्स्ट रनरअप बनी। इनके अलावा पेरू की Janick Maceta सेकंड रनरअप, भारत की एडलिन कास्टलिनो (Adline Castelino) थर्ड रनरअप और डोमिनिकन रिपब्लिक की Kimberly Perez फोर्थ रनरअप रहीं।
आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं हो सका था। आखिरी बार साल 2019 मे साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी ये खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई थी।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में एंड्रिया ने अपने जवाब से सभी का दिल जीत लिया। उनसे पूछा गया, “अगर आप देश की प्रधानमंत्री होती तो कोरोना वायरस से कैसे निपटती?” इस जवाब देते हुए एंड्रिया ने कहा, “मेरा मानना है कि इस मुश्किल परिस्थिति को संभालने का कोई एक सटीक तरीका नहीं हैं। हालांकि, मैं परिस्तिथियों के बिगड़ने से पहले से ही लॉकडाउन लगा देती जिससे लोगों की जिंदगी खराब नहीं होती। हम लोगों की जिंदगियों को इस तरह बिखरता हुआ नहीं देख सकते और इसी कारण मैं इन हालातों को शुरुआत से ही संभालने की पूरी कोशिश करती।”
एंड्रिया ने अपने फाइनल स्टेटमेंट में कहा, “हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां बहुत आधुनिकता आ गई है। हम समाज के रूप में तो आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हमारी रुढ़िवादिता भी इसके साथ बढ़ गई है। मेरे लिए खूबसूरती का मतलब सिर्फ आत्मा से नहीं बल्कि दिल से खूबसूरत होना है। कभी किसी को इस बात को बताने की अनुमति न दें कि आप मूल्यवान नहीं हैं।”