आगरा। पिछले दिनों बाह तहसील के खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के सामरमऊ गांव में चार जनवरी को हुई डकैती पुलिस के लिये सिरदर्द बनी हुई थी लेकिन इस डकैती के खुलासे से पुलिस को बड़ी रहत मिली है। रविवार को एसपी पूर्वी ने इस मामले में प्रेसवार्ता की और मामले के खुलासे की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि चार अन्य अभी फरार चल रहे हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी पूर्वी ने बताया कि इस डकैती के खुलासे में कई टीम लगी हुई थी। इस वारदात को सामरमऊ के पास के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर नेक्सा ने अपने साथियों के साथ इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास डकैती के दौरान लूटे गए जेवरात बरामद किए गए है वहीं पुलिस इस डकैती से जुड़े हुए अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है जिससे इस डकैती को अंजाम देने वाला हर आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हो।