Home » अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से 22 मरीजों की हुई मौत, बाकी दूसरे अस्पताल में हुए शिफ़्ट

अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से 22 मरीजों की हुई मौत, बाकी दूसरे अस्पताल में हुए शिफ़्ट

by admin
22 patients died due to leaking of oxygen in the hospital, Shift took place in other hospital

देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है तो वहीं महाराष्ट्र में इस समय हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने की घटना सामने आई है जिसके कारण 22 मरीजों की मौत हो गई। इसकी पुष्टि नासिक डीएम ने की है। बता दें कि जब यह सप्लाई रोकी गई तब कई मरीज वेंटिलेटर पर थे। इम मामले को लेकर अब जांच शुरू हो गई है।

घटना नासिक के डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल की है। अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंक रिसाव के कारण गैस पूरे क्षेत्र में फैल गई और रिसाव को रोकने के लिए दमकल कर्मियों की एक टीम को रवाना किया। हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक बंद हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट को मुताबिक, वेंटिलेटर पर मौजूद  22 मरीजों की जान चली गई। हादसे के दौरान वेंटिलेटर पर कुल 23 मरीज थे। अस्पताल में करीब 171 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू किया।

नासिक ऑक्सीजन टैंकर रिसाव की घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है। टैंकर के वॉल्व्स में खराबी के चलते इतनी बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का रिसाव हुआ। यह निश्चित है कि अस्पताल पर इसका असर जरूर हुआ होगा, लेकिन हमें अभी और जानकारी हासिल करनी है।

Related Articles