Home » Activa सहित नाले में गिरा बुजुर्ग, राहगीरों ने की मदद, देखें वीडियो

Activa सहित नाले में गिरा बुजुर्ग, राहगीरों ने की मदद, देखें वीडियो

by pawan sharma

आगरा। नेशनल हाईवे 2 सुल्तानगंज की पुलिया के पास फ्लाईओवर के बगल से बने नाले में एक बुजुर्ग Activa सहित गिर गया। ये देखकर मौके पर मौजूद राहगीरों के हाथ-पाँव फूल गए और तुरंत दौड़कर बुजुर्गों को नाले से बाहर निकाला। राहगीरों ने फोन पर उसके परिजनों को सूचना दी ताकि वह बुजुर्ग को अपने साथ ले जा सके। पास खड़े किसी ने इसका वीडियो बनाकर वीडियो वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक एक्टिवा सवार बुजुर्ग सुल्तानगंज पुलिया से गुजर रहा था तभी अचानक एक्टिवा असंतुलित हो गई और बुजुर्ग एक्टिवा सहित नाले में गिर गया। मौके पर किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाले में गिरने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीर कैसे तुरंत मदद को दौड़े और नाले में गिरे बुजुर्ग को बाहर निकाला। उसके बाद किसी व्यक्ति ने बुजुर्ग से उनके घर वाले का नंबर भी पूछा ताकि फोन करके वह बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दे सके।

Related Articles

Leave a Comment