Home » शौचालय निर्माण में मिली शिक़ायत, क्षेत्रीय जनता ने विरोध कर काम रुकवाया

शौचालय निर्माण में मिली शिक़ायत, क्षेत्रीय जनता ने विरोध कर काम रुकवाया

by admin

आगरा। फतेहाबाद में कोई भी सुलभ शौचालय ना होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से क़स्बा में आने वाली जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत द्वारा कस्बा के दो स्थानों पुरानी गल्ला मंडी व रोडवेज बस स्टॉप के पास सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। पुरानी गल्ला मंडी में बन रहे साढ़े 9 लाख की लागत से बनाये जा रहे सुलभ शौचालय के निर्माण में ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहा है। जिसके विरोध में क्षेत्रीय सभासद और क्षेत्र की जनता सड़क पर उतर आई और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर काम को रुकवा दिया। इस पूरे मामले की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक से भी की गयी है।

लोगों का कहना है कि सरकार अच्छा सुलभ शौचालय निर्माण के लिए पूरा पैसा दे रही है लेकिन ठेकेदार अपने स्वार्थ के लिए घटिया सामग्री लगा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए है।

Related Articles

Leave a Comment