आगरा। समरसेबल से पंप भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष से आए दबंगों ने पानी भर रहे वृद्ध पर फावड़े से हमला बोल दिया। इस घटना में वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी मैं भर्ती कराया है।
घटना पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्यूरी बीच का पुरा की है। घायल वृद्ध के परिवार से सर्वेश ने बताया कि हमारे बाबा समरसेबल से पानी भरने गए थे। इसी दौरान ओमप्रकाश नाम के दबंग व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ फावड़े से हमला बोल दिया। इस घटना में उनके बाबा बुरी तरह घायल हो गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को परिजनों की मदद से सीएससी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर आगरा के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस वृद्ध पर हुए हमले को लेकर जांच में जुट गई है।