आगरा। असंघठित क्षेत्र के मजदूरों की विभिन प्रकार की तमाम समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन और उत्तर प्रदेश असंघठित मजदूर संघठन की ओर से प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को तांतपुर ग्रामसभा के कुकरशो गांव में असंघठित मजदूरों के एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक तुलाराम शर्मा ने की।
इस सभा में पुरुषों की अपेक्षा महिला मजदूरों की संख्या अधिक रही। महिलाओं ने काम न मिलने और मजदूरी सामान न मिलने व स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को सभी के सामने रखा। संगठन ने मजदूरों की इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और इसी समस्या के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही।
इस सभा के दौरान संघठन की ओर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और मजदूरों की जांच करने के लिये शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के चिकित्सक ने मजदूरों की जांच की और परामर्श भी दिया। सभा के दौरान पत्थर मजदूरों से खदान में नकाब लगाकर काम करने की अपील की।
संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय अभियान के माध्यम से मजदूरों के काम के घंटे तय करने, सुरक्षा और स्वास्थ्य, न्यूनतम मजदूरी की मांग प्रदेश सरकार से की जा रही है। जल्द ही सभी मजदूरों को एकत्रित करके मुख्यमंत्री से मुलाकात की जायेगी।