वेलेन्टाइन्स डे के खास अवसर पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जीवनसाथी विराट कोहली के साथ सूर्यास्त के वक्त की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। इसके साथ ही इस पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “विशेष रूप से यह दिन बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन आज लग रहा था कि सूर्यास्त की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए क्विंटसेशनल डे है।मेरा वैलेंटाइन हर दिन हमेशा और उससे आगे तक” लिखने के साथ हर्ट का इमोजी शेयर किया।
https://www.instagram.com/p/CLQ6bDjpw3d/?igshid=1ksm83zfm42jh
वहीं अगर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की अगर बात की जाए तो शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक दूसरे की चॉइस और बीते पलों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उनके पति राज कुंद्रा उनसे शादी करने के लिए हाथ धोकर नहीं बल्कि पूरी तरह नहा धोकर उनके पीछे पड़ गए थे यहां तक कि उनसे शादी करने के लिए शिल्पा शेट्टी की मम्मी को इंप्रेस करने का प्रयास भी किया था। दोनों एक साथ परफेक्ट कपल के रूप में नजर आते हैं और एक दूसरे की जमकर खिंचाई भी करते हैं।
अलावा इनके विवेक दहिया और दिव्यंका त्रिपाठी की भी लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है। वैलेंटाइंस डे को खास बनाते हुए दिव्यंका त्रिपाठी ने भी विवेक दहिया से प्यार का इम्तिहान ले डाला। दरअसल दिव्यंका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अपने लाइफ पार्टनर के लिए विशेष तैयारी करती नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/tv/CLQvXdKnFKz/?igshid=9cxyqxppd1cn
साथ ही प्यार का इम्तिहान लेने की बात भी कह रही हैं।