Agra. एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के शंभूनगर में गुरुवार रात को वृद्ध महिला उर्मिला देवी की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वृद्ध महिला के नाती अरुण ने चोरी करते हुए पकड़े जाने पर गला रेत कर हत्या उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
शुक्रवार सुबह बुजुर्ग महिला का शव उसी के घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था। दूध लेने के लिए आए एक व्यक्ति ने इस हत्या की सूचना पुलिस को दी थी। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मोतीमहल के शंभूनगर में निवासी उर्मिला देवी (70 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय बच्चू सिंह अपने मकान में अकेली रहती थीं। मकान में ही परचून की दुकान चलाकर और भैंस पालकर जीवन यापन करती थीं। मृतका के चार पुत्र मुकेश, दिनेश, टीटू, प्रवीन है जो सभी अलग-अलग मकान में रहते हैं।
शुक्रवार की सुबह छह बजे पड़ोसी दूध लेने और दुकान पर सामान लेने पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। पड़ोसी ने दरवाजे से झांका तो उर्मिला देवी लहूलुहान हालत में पड़ी थीं। उसने इसकी सूचना तत्काल उनके एक बेटे को दी। बेटे के आने पर मकान का दरवाजा खोला गया।
इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को पता चला कि दुकान का गल्ला और वहां रखी गुल्लक खाली पड़ी है उसमें किसी भी तरह का पैसा नहीं था जबकि मृतका उर्मिला ने हाल ही में एक भैंस बेची थी जिसके लिए उसे ₹48000 मिले थे। पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए परिवारी जनों से बात की तो मृतका के नाती के नशे के आदी होने और पैसे के लिए लड़ाई झगड़ा व चोरी करने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस आरोपी अरुण से पूछताछ करने के लिए उसी के घर पहुंची। अरुण घर पर मिल गया था। उसके घर पर गीले कपड़े और जूते मिले जिनमें मिट्टी लगी हुई थी। इससे शक और गहरा गया। जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो अरुण टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे दादी से रुपए मांगता था मगर वह मना कर देती थी। उसे पता था कि दादी के पास पैसे हैं और उसे भैंस बेचने की भी जानकारी हुई। इस पर उसने चोरी का प्लान बनाया और रात 1 बजे घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा। चोरी करते समय खटपट की आवाज होने पर दादी की आंख खुल गई। उसने उसे पकड़ लिया, पकड़े जाने के डर से उसने गला रेतकर हत्या कर दी।